उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में दो पक्षों में विवाद के बाद पड़ोसियों ने कर दिया पथराव, वीडियो वायरल - मेरठ में मारपीट

मेरठ में दो पक्षों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी का वीडियो सामने आया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामूली कहासुनी पर पड़ोसियों ने घर पर हमला बोल दिया.

Etv Bharat
मेरठ में दो पक्षों के बीच मारपीट

By

Published : Dec 22, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 7:42 PM IST

पत्थरबाजी का वायरल वीडियो

मेरठःजिले में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस दौरान कुछ लोग पत्थरबाजी भी कर रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आपसी कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई और माहौल इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के घर पर पत्थर फेंकने लगे. इस घटना में करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए है. मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज करके 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा ने मामले कार्रवाई होने की दी जानकारी

वायरल वीडियो मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अहमदनगर का बताया जा रहा है. गांव की नीतू ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले अरुण, रोहित, बंटी, काबिल, गौरव, राहुल और अंकित से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद उन्होंने मारपीट और पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी से नीतू के परिवार के लोग घायल हो गए. घटना का लाइव वीडियो कुछ लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल है. नीतू का आरोप है कि उसने थाने में इसकी शिकायत करते हुए तहरीर दी. लेकिन, शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

हालांकि एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरठ पुलिस ने दोनों तरफ से बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो वीडियो में नजर आ रहे लोगों की शिनाख्त करके उन्हें जल्द ही जेल भेजा जाएगा.

नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंःजमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर ठगे 18 लाख रुपये, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Last Updated : Dec 22, 2022, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details