ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: बाइक की मामूली टक्कर के बाद आपस में भिड़े दो पक्ष - बाइक की मामूली टक्कर

मेरठ में बाइक की मामूली टक्कर के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.

जानकारी देते एसएसपी नितिन तिवारी.
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 9:55 PM IST

मेरठ:जिले के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दो पक्षों में कहासुनी को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ. मारपीट के दौरान चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मामले के बाद इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जानकारी देते एसएसपी नितिन तिवारी.


मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के खसरा रोड का है, जहां बाइक की मामूली टक्कर के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. बाइक से मामूली टक्कर के बादयुवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया.


स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोग लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मुकदमा दर्जकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details