मेरठ : जिले के थाना परतापुर क्षेत्र में एक विकलांग युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि युवती को अकेला पाकर युवक घर में घुस आया और शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया. युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में जाकर की थी. परिजनों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित पक्ष मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा और आपबीती सुनाई.
पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल, थाने से वापस भेजा :एसएसपी कार्यालय पहुंचे विकलांग युवती के परिजनों ने बताया कि युवक उनके गांव का ही रहने वाला है और दबंग प्रवृत्ति का है. एक दिन जब विकलांग युवती घर में अकेली थी, आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने युवती को कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. परिजनों का कहना है कि जब इसकी शिकायत थाना परतापुर में की तो पुलिस ने इस मामले को हल्के में लेकर परिजनों को वापस भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि थाने में युवती का मेडिकल कराने को कहा गया लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए लौटा दिया.