मेरठः शहर के फिल्म डॉयरेक्टर ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म में रॉ एजेंट का रोल ऑफर किया था. अब उनका कहान है कि इसके बाद उन्हें कई जगह से जान से मारने की धमकी मिल रही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह धमकियों से नहीं डरने वाले हैं. वह जल्द ही इस संबंध में डीजीपी को शिकायत भेजेंगे.
बता दें कि मेरठ निवासी फिल्म निर्माता-निर्देशक अमित जानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. बीते दिनों वह नोएडा में सीमा हैदर को अपनी फिल्म में रॉ एजेंट का रोल ऑफर करने पहुंचे थे. इसके बाद ही उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गईं. अमित जानी का आरोप है कि सपा का एक नेता है उन्हें धमकी दे रहा है. साथ ही उन्हें व्हाट्सएप पर एक धमकी वाला ऑडियो भी मिला है. धमकी देने वाले ने खुद का नाम मोनू मानेसर बताया है.
अमित जानी का आरोप है कि धमकी देने वाले कहा है कि अगर सीमा हैदर उसके फ़िल्म के सेट पर भी आई तो दोनों को गोली मार देंगे. अमित जानी ने कहा कि उसने सोशल मीडिया के जरिए यूपी पुलिस तक अपनी शिकायत भी पहुंचा दी है. जल्द ही इसकी शिकायत डीजीपी से भी करेंगे.
अमित जानी ने बताया कि पिछले साल राजस्थान में हुई टेलर कन्हैया लाल के हत्याकांड पर वह एक फ़िल्म बना रहे हैं. इस फ़िल्म में राजस्थान की सरकार की लापरवाही वह उजागर करने वाले हैं. पिछले दिनों उन्होंने सीमा हैदर को अपनी फ़िल्म में रॉ एजेंट का रोल देने की घोषणा की थी. इसके बाद उन्हें धमकियां मिलने लगीं. अमित जानी का कहना है कि धमकी देने वाला सपा नेता पद्मावत फिल्म की रिलीज के दौरान हुई कंट्रोवर्सी के दौरान भी सुर्खियों में रहा था. अमित का आरोप है कि उसने कहा है कि जैसे संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण के साथ हुआ था वैसे ही उनका हाल करेंगे. जैसे पद्मावत के सेट पर तोड़फोड़ की गई थी वैसे ही उनके सेट पर तोड़फोड़ की जाएगी.