मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही डिजिटल इंडिया की बात करते हों लेकिन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम डिजिटल इंडिया का हिस्सा बनने के बाद भी पुरानी पद्धति को नहीं छोड़ रहा है. परिवहन निगम में शुरू की गई डिजिटल एमएसटी ने अब दम तोड़ दिया है.
दरअसल, लखनऊ मुख्यालय की ओर से डिजिटल एमएसटी पर रोक लगा दी गई है. इसके चलते मेरठ जिले में दैनिक यात्रियों कोहाथ से बनी हुई एमएसटी उपलब्ध कराई जा रही है. पूर्व में जारी की गई एमएसटी को रोक दिया गया. जिले के सोहराब गेट बस स्टैंड के एआरएम आर.के यादव की मानें तो उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का कांट्रैक्ट हुआ था. कांट्रैक्ट पूरा हो गया. इसी वजह से डिजीटल कार्ड वाली एमएसटी को बंद कर दिया गया है.