उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में दिखा देव दीपावली सा नजारा, पीएम मोदी के स्वागत जलाए गए 10 लाख दीये

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मेरठ में रैली है. वहीं, रैली से पहले शनिवार को मेरठ में प्रधानमंत्री के स्वागत में दीपोत्सव मनाया गया. इस आयोजन से सरधना का रामलीला मैदान लाखों दीयों से जगमगा गया है.

मेरठ में दिखा देव दीपावली सा नजारा
मेरठ में दिखा देव दीपावली सा नजारा

By

Published : Jan 2, 2022, 7:53 AM IST

मेरठ: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मेरठ में रैली है. वहीं, रैली से पहले शनिवार को मेरठ में प्रधानमंत्री के स्वागत में दीपोत्सव मनाया गया. इस आयोजन से सरधना का रामलीला मैदान लाखों दीयों से जगमगा गया है. यह नजारा काफी आकर्षक रहा, जिसमें दीयों के जरिए कमल समेत तरह-तरह की आकृतियां बनाई गईं थी. शाम के अंधेरे में दीपकों की रोशनी ने देव दीपावली जैसा नजारा बना दिया.

मेरठ के सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में 10 लाख दीपक जलाने का एलान किया था. इसी के चलते मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के ठीक पहले दीपोत्सव का आयोजन किया गया. सरधना के सलावा में प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसी के चलते सरधना में इस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव मनाया गया.

मेरठ में दिखा देव दीपावली सा नजारा

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, बोले- बबुआ बताएं, जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त की बात कहां?

सरधना विधायक संगीत सोम ने 10 लाख दीये जलाकर प्रधानमंत्री के स्वागत का एलान किया था. इसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगीत सोम के समर्थकों ने बड़े पैमाने पर दीपोत्सव कार्यक्रम को अंजाम दिया. सरधना के रामलीला मैदान में तरह-तरह की आकृतियां बनाई गईं थी. इसके अलावा सरधना की गलियों और चौराहों पर भी दीपोत्सव मनाया गया है. वहीं, इस दौरान भाजपा के फायर ब्रांड नेता व विधायक संगीत सोम का जन्मदिन भी मनाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details