मेरठःडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत के सवाल पर कहा कि यूपी में कही भी कोई गड़बड़ी करेगा तो पाताल से भी खोज निकालेंगे. यूपी में दारोगा की लिखित परीक्षा का बीते महीने रिजल्ट घोषित किया गया था. इसके बाद से देखा जा रहा है कि अब तक काफी लोगों को अवैध ढंग से दारोगा की लिखित परीक्षा पास करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मेरठ पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी मामले में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये न्यायिक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता समझ चुकी है.
तय समय से काफी देर से मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार पहले कार्यकाल से भी अधिक गति से विकास होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास करने के लिए सरकार का पिछले पांच साल के कार्यकाल से ही कम्पीटिशन है.