मेरठ:सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम में शामिल होने मेरठ आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों से पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देने की बात कही. सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें बैठक करनी थी, लेकिन देर से पहुंचने के कारण बैठक नहीं हो सकी. उन्होंने यह बैठक स्थगित करते हुए कार्यकर्ताओं को जल्द ही फिर बैठक करने का आश्वासन दिया.
इस दौरान सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनके सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने ही कहा कि यहां मौजूद अधिकारी ध्यान से सुन लें. यदि कोई सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता भी उनसे कोई बात कहता है तो ध्यान रखें कि यह बात केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री कह रहा है. इतना सम्मान कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए.