उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिकारी ध्यान से सुन लें... यह बात केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री कह रहा है - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सरदार पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर मेरठ पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनके सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की भी बात कही.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे मेरठ.

By

Published : Oct 30, 2019, 9:48 PM IST

मेरठ:सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम में शामिल होने मेरठ आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों से पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देने की बात कही. सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें बैठक करनी थी, लेकिन देर से पहुंचने के कारण बैठक नहीं हो सकी. उन्होंने यह बैठक स्थगित करते हुए कार्यकर्ताओं को जल्द ही फिर बैठक करने का आश्वासन दिया.

इस दौरान सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनके सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने ही कहा कि यहां मौजूद अधिकारी ध्यान से सुन लें. यदि कोई सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता भी उनसे कोई बात कहता है तो ध्यान रखें कि यह बात केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री कह रहा है. इतना सम्मान कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए.

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से कार्यकर्ताओं को सम्मान देने को कहा.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत हो रही है. यह सब कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन का ही फल है. उपमुख्यमंत्री ने देर से आने के लिए कार्यकर्ताओं से क्षमा भी मांगी और कहा कि वह जल्द ही मेरठ में दोबारा आएंगे और इस बार सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक वे शहर में रहकर कार्यकर्ताओं को पूरा समय देंगे.

ये भी पढ़ें: मेरठ: प्रदूषण को रोकने के लिए फायर विभाग पेड़ों पर कर रहा पानी की बौछार

केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अधिकारियों को कार्यकर्ताओं की बात सुनने और सम्मान दिए जाने की बात कहने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपने ज्ञापन भी सौंपे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details