मेरठ:बुधवार देर शाम मेरठ पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में सर्वांगीण विकास होगा. उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जाएगा. वहीं महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर चल रही खींचतान को लेकर उन्होंने कहा कि वहां बीजेपी नेतृत्व की ही सरकार बनेंगी.
उपमुख्यमंत्री स्वामी केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को मेरठ के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ समेत पूरे प्रदेश में सर्वांगीण विकास होगा. उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जाएगा. सबको खुशहाली मिलेगी. वह चाहे किसान हो, मजदूर हो या व्यापारी हो. सभी वर्गों का विकास होगा, सबको साथ लेकर चला जाएगा.
मीडिया से उपमुख्यमंत्री ने बातचीत की. मेरठ में रिंग रोड को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर महीने की 12 तारीख को प्रदेश और केंद्र के साथ बैठक होती है. इस बार 12 नवंबर को होने वाली बैठक में इस मुददे को रखा जाएगा. हस्तिनापुर विधायक दिनेश द्वारा गंगा नदी पर अधूरे पड़े चेतावाला पुल का मामला उपमुख्यमंत्री के सामने रखा गया तो उन्होंने उसे दिखवाने की बात कही.
ये भी पढ़ें: अधिकारी ध्यान से सुन लें... यह बात केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री कह रहा है
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है. जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. सबसे बड़े दल के रूप में पार्टी को जीत मिली है. महाराष्ट्र में बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार ही बनेगी.