उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा यात्रा: मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, गंगा आरती में हुए शामिल

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा गंगा यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करने मेरठ पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि यह गंगा यात्रा केवल यात्रा नहीं है, बल्कि लोगों के लिए सौगातों की यात्रा है.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

By

Published : Jan 28, 2020, 12:49 PM IST

मेरठ: गंगा यात्रा कार्यक्रम में शिरकत के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मंगलवार को मखदुमपुर घाट पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा गंगा आरती में शामिल हुए. कार्यक्रम में उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. गंगा यात्रा इसके बाद मेरठ के परीक्षितगढ़ पहुंचेगी.

मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.
  • मेरठ के हस्तिनापुर में गंगा यात्रा का भव्य कार्यक्रम हुआ.
  • गंगा यात्रा के दूसरे दिन डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने गंगा आरती करके मां गंगा का आशीर्वाद लिया.
  • गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए सरकार ने गंगा यात्रा का आयोजन किया है.
  • गंगा यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मेरठ पहुंचे.
  • इसके बाद हापुड़ के परीक्षितगढ़ में गंगा यात्रा के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें:- वांछित शरजील इमाम की तलाश में बिहार पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

ये गंगा यात्रा केवल यात्रा नहीं, बल्कि लोगों के लिए सौगातों की यात्रा है. गंगा में देश के करोड़ों लोगों की आस्था है. इसी आस्था को ध्यान में सरकार ने रखा है. गंगा को अविरल और निर्मल बनाने का संकल्प लिया है.
-दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details