मेरठ: जिले के एक जाने-माने आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने डिप्रेशन के चलते फ्लैट की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल की ही एक डायटीशियन को नौकरी से उनकी बेटी ने निकाल दिया था. इसके बाद से डायटीशियन का बॉयफ्रेंड उनकी बेटी को धमकाता था और बदसलूकी भी की थी. इन सबसे परेशान हरिओम ने यह कदम उठाया.
क्या कहना है हरिओम के परिजनों का
- आनंद की पत्नी मीना आनंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके हॉस्पिटल में एक डायटीशियन इंटर्नशिप करती थी.
- बाद में उन्हें पता चला कि उस डायटीशियन की वजह से स्टाफ की ही एक लड़की एक बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी है.
- हॉस्पिटल में कोई अनहोनी न हो, इस पर उनकी बेटी ने उस डायटीशियन को नौकरी से निकाल दिया.
- यह बात उस डायटीशियन के बॉयफ्रेंड को नागवार गुजरी.
- वह आए दिन हॉस्पिटल आकर हंगामा करता और स्टाफ से भी बदतमीजी करता.