मेरठ:एडीजी जोन कार्यालय पर सोमवार को कुछ लोग शव को लेकर प्रदर्शन करने पहुंच गए. प्रदर्शन से पहले ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष के दो लोग एडीजी से मिलने भी पहुंचे. एडीजी ने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
दरअसल थाना भावनपुर पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. एडीजी कार्यालय पर प्रदर्शन करने आए लोगों ने बताया कि रियाजुल नाम के शख्स ने अपनी जमीन बेचकर 15 लाख रुपये की कीमत से एक ट्रक खरीदा था. लेकिन भावनपुर पुलिस ने ट्रक को चोरी का बता दिया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया और मालिक रियाजुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रियाजुल को छोड़ने के एवज में पुलिस ने 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.