मेरठ: जनपद में 27 सितंबर को मिली युवक की लाश का खुलासा पुलिस ने 3 अक्टूबर को किया था. लेकिन, मृतक के परिजन मर्डर मिस्ट्री के खुलासे से संतुष्ट नहीं है. परिजनों ने 20 घंटे से मृतक के सिर को सड़क पर रखकर हंगामा करते हुए जाम लगा रखा है. प्रदर्शन में त्यागी समाज के लोग भी पहुंचे हुए हैं. जो प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर आग उगल रहे हैं. वहीं, पीड़ित परिजनों ने अब सीबीआई जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें:मेरठ में मिली सिर कटी लाश का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस
वहीं. गांव के बाहर परिजन सड़क जाम कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. 20 घंटे बाद भी पुलिस प्रशासन जाम नहीं खुलवा पाया. वहीं, मौके पर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कई थानों की फोर्स और जिले के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मान मनोबल का दौर जारी है, लेकिन परिजन और प्रदर्शनकारी पुलिस की बात से इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं.
प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री व हस्तिनापुर के विधायक दिनेश खटीक भी सड़क पर बैठे परिजनों के बीच पहुंच गए हैं. दिनेश खटीक ने मृतक दीपक के परिजनों से मुलाकात कर उनकी हर संभव मदद का भरोसा जताया है. मंत्री दिनेश खटीक ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों का बचाने की कोशिश कर रही है. जिन पुलिसकर्मियों ने हत्या का गलत खुलासा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने आगे कहा कि पीड़ित परिवार की मांगे वो सीएम योगी को बताएंगे. वो कोशिश करेंगे की 9 तारीख से पहले परिजनों को सीएम से मिलवा सके और समस्याओं का हल हो.