मेरठ:रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजारों में एक से बढ़कर एक सुंदर राखियां मौजूद है. वहीं सोने और चांदी की राखियां बाजार में ग्राहकों को अपनी ओर आर्कषित कर रही है. चांदी की राखियों की मांग ज्यादा है. विक्रेताओं के अनुसार सोने का भाव ज्यादा होने के कारण सोने की राखियों की बिक्री बहुत ही कम हो रही है लेकिन चांदी की राखियों की अच्छी बिक्री हो रही है.
वहीं चांदी की राखियों की बाजारों में मांग होने के कारण ज्वेलर्स में भी उत्साह नजर आ रहा है. वहीं विक्रेताओं का कहना है कि अगर बाजार पूरे सप्ताह खुल जाए, तो रक्षाबंधन पर्व पर अच्छी दुकानदारी हो जाएगी. ज्वेलर्स की दुकानों पर चांदी से बनी आकर्षक डिजाइन और नगों से जड़ी राखियां मौजूद हैं.
ज्वेलर्स विमल कुमार ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के कारण लोगों में पिछली साल की अपेक्षा उत्साह कम है लेकिन लोग खरीदारी के लिए घर से निकल रहे हैं. उन्होंने बताया कि बहनें अपने भाईयों की कलाई पर बांधने के लिए चांदी की राखियों की खरीदारी कर रही हैं.