मेरठ: जहां एक तरफ यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) मेरठ में हैं. वहीं, गुरुवार से त्यागी समाज मेरठ के कमिश्नर दफ्तर के ठीक सामने चौधरी चरण सिंह पार्क में श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की रिहाई की मांग को लेकर धरना दे रहा है. इस दौरान श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी (Anu Tyagi) ने कहा कि उनके पति श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर लगाई गई है, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि एक सांसद के कहने पर उनका घर तोड़ा गया है, जिससे उन्हें जान का खतरा है.
अनु त्यागी ने कहा योगी की सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं और वह स्वयं भी इस बात से शतप्रतिशत सहमत हैं. उन्होंने कहा कि उनके पति और सोसायटी में महिला के साथ हुई बात-चीत का जो वीडियो था. उसके साथ काट छांट की गई है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनके पति पर जो गैंगस्टर और 25 हजार का इनाम रखा गया है, उसे हटाया जाए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने सोसाइटी में अवैध कब्जा किया है तो वहां के करीब तीन सौ घरों को फिर तोड़ा जाए.
यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत 5 नामजद के खिलाफ FIR, एक करोड़ की मांगी थी रंगदारी