मेरठ:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर तैनात सिपाही गोपीचंद के रहस्यमयी ढंग से लापता होने की गुत्थी सुलझ गई है. मेरठ की सरधना पुलिस ने खुलासा किया है कि सिपाही तंत्र-मंत्र के जरिए अपनी पत्नी का हत्या कराना चाहता था. लेकिन, तांत्रिक ने उसकी ही हत्या कर दी.
दरअसल दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल गोपीचन्द क्षेत्र के पौहल्ली गांव का रहने वाला था. वह 26 मार्च 2023 को रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया. गोपीचन्द की पत्नी रेखा ने 30 मार्च 2023 को थाना सरधना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि गोपीचंद का पिछले 1 वर्ष से हस्तिनापुर में गंगा किनारे एक आश्रम में काफी आना-जाना था. पुलिस ने सर्विलांस के सहारे गोपीचंद के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली. इसमें पाया गया कि वह किसी तांत्रिक के संपर्क में था.
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि सिपाही गोपीचंद ने अपनी पत्नी की हत्या कराने के लिए एक तांत्रिक गणेशानन्द उर्फ गनपत से संपर्क किया था. वो फतेहपुर के हुसैनगंज का रहने वाला है. गोपीचंद ने पत्नी की तंत्र क्रिया से हत्या कराने के लिए उसे साढ़े 4 लाख रुपये की रकम दे रखी थी और हत्या वाले दिन भी वह डेढ़ लाख रुपए की रकम लेकर तांत्रिक के पास पहुंचा था. पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि 26 मार्च को उसने गोपीचंद को डेढ़ लाख रुपये लेकर अपने आश्रम पर आने के लिए कहा था. तंत्र-मंत्र के सामान के साथ गोपीचन्द उसके पास पहुंचा थी. इसके बाद वह तंत्र-मंत्र करने लगा और गोपीचन्द पास में ही लेट गया.