मेरठ: जिले में सीएए के पक्ष में बीजेपी बुधवार को एक विशाल रैली का आयोजन कर रही है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे. भाजपा की विशाल जन जागरण रैली 22 जनवरी को शताब्दी नगर स्थित माधव कुंज में होनी है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा समेत प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे. ऐसे में राजनाथ सिंह करीब डेढ़ घंटे क्रांतिधारा मेरठ में रहेंगे, जिसके चलते शासन ने भी कार्यक्रम जारी कर दिया.
मेरठ में बीजेपी निकालेगी विशाल रैली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद - मेरठ में बीजेपी निकालेगी विशाल रैली
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीजेपी बुधवार को एक विशाल रैली का आयोजन कर रही है. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे.
रक्षा मंत्री दोपहर 1 बजे नई दिल्ली से सीधे रैली स्थल माधव कुंज पहुंचेंगे, जिसके बाद रैली को संबोधन करेंगे. इसके बाद वह 2:30 बजे हेलीकॉप्टर से दिल्ली लौट जाएंगे. ऐसे में मेरठ भाजपाइयों ने भी रक्षा मंत्री की रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. एक बड़ा मंच भी राजनाथ की रैली के लिए तैयार किया गया है. वहीं सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहे हैं. सीआरपीएफ अधिकारी भी मंगलवार को मेरठ पहुंचकर रैली स्थल को अपनी सुरक्षा घेरे में ले लेंगे.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: योगेंद्र यादव का बयान, कहा- बड़े आंदोलन में हमेशा तख्त पलट जाता है