मेरठःजिले के बहुचर्चित दीपक हत्याकांड में सोमवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर मृतक का सिर बरामद कर कर लिया. लेकिन मृतक दीपक त्यागी का सिर पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसके घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने इस घटना का खुलासा सही ढंग से नहीं किया है. परिजनों के साथ ग्रामीणों ने खजूरी मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया है.
जानकारी के अनुसार, जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. सड़क पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ त्यागी समाज के लोग नारेबाजी कर रहे हैं. मामला बढ़ता देख एसडीम मवाना अखिलेश कुमार, सीओ सदर देहात पूनम सिरोही और मवाना सीओ भी मौके पर पहुंच गए.