उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्त की शादी से लौट रहे चार युवकों के लिए काल बनी अनियंत्रित कार, दो की मौत

मेरठ में हुए इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई तो एक की हालत गंभीर. मेरठ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल.

By

Published : Nov 25, 2021, 6:15 PM IST

Road accident
Road accident

मेरठ: दोस्त की शादी से लौट रहे कार सवार चार युवक एक वाहन को बचाने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हो गए. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं. मामला मेरठ जिला के सरधना क्षेत्र का है. हादसे की जानकारी मेरठ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें- Corona virus के बाद बढ़े मोतियाबिंद के केस, ये लक्षण दिखें तो तुरंत करवाएं आई टेस्ट


गाजियाबाद के सैदपुर निवासी इकराम ने बताया कि मवाना निवासी अनीस, जाकिर आसिफ, अनीस व फैसल रिश्ते में साढू़ थे और कबाड़ का काम करते थे. चारों खतौली के भूड़ इलाके में शहजाद की शादी में आए थे. फार्म हाउस में आयोजित रिसेप्शन में शामिल होने के बाद वह खतौली से लौट रहे थे.

इस दौरान गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग पर मानपुरी के निकट पहुंचते ही एक वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई. इस दौरान कार में सवार आसिफ व अनीस की मौत हो गई. जबकि चालक फैसल गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके साथ ही हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. साथ ही घायलों को एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. हादसे की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details