उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मृतक कांवड़ियों के परिजनों से मिले राकेश टिकैत, बोले-15 से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद करे सरकार - भारतीय किसान यूनियन

मेरठ में बीते दिनों 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हुई थी. इसी सबंध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलावर को मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे. राकेश टिकैत ने परिजनों को सरकार से मदद दिलाने का आश्वसान दिया है.

Etv Bharat
राकेश टिकैत मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे

By

Published : Jul 18, 2023, 8:22 PM IST

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दी जानकारी

मेरठ: जिले में बीते दिनों हुई 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हादसा माना है. राली चौहान गांव में मंगलवार को मृतकों के परिजनों के बीच पहुंचे राकेश टिकैत ने प्रत्येक मृतकों को समान आर्थिक सहायता की सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को सरकार 15 से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद कराए.

बता दें कि भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव में शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई 6 कावड़ियों की मौत के बाद गांव में गमगीन माहौल है. राकेश टिकैत ने मंगलवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए इस पूरी घटना को दुःखद बताया और कहा कि कांवड़ की हाइट कम्पीटिशन में बढ़ा लेते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. हाइट को सभी शिवभक्त कांवड़िया कम करें, ताकि इस तरह के हादसे न हों. राकेश टिकैत ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद पीड़ित परिवारों और पीड़ितों को मिले. जो घायल हैं, उनका ठीक तरीके से इलाज होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने सरकार को चिठ्ठी लिखेंगे. उन्होंने कहा कि इस हादसे के जिम्म्मेदार किसको बता सकते हैं. अधिकारी अपना बचाव करेंगे. कांवड़ की हाइट अधिक होने का हवाला पहले ही दे रहे हैं. जबकि, ग्रामीण कह रहे हैं कि उन्होंने शटडाउन की मांग की थी.

इसे भी पढे़-सीएम योगी बोले- पहले सरकारी नौकरी निकलती थी तो झोला लेकर वसूली पर निकल पड़ते थे चाचा-भतीजा

वहीं, ग्रामीणों ने राकेश टिकैत को बताया कि तब से लेकर अब तक उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला है. इसके बाद राकेश टिकैत ने अधिकारियों से फोन पर लोगों के बीच बैठकर इस विषय में बात की है. प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कल तक यानी की बुधवार को सभी प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक मिल जाएंगे. बता दें कि मृतक कांवड़ियों में 2 वयस्क थे. जबकि 4 नाबालिग हैं.

यह भी पढे़-केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने चंदौली को दी 22 परियोजनाओं की सौगात, बोले-पर्यटन का केंद्र बनेगा मार्कंडेय महादेव मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details