उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में लाश करेगी पर्दाफाश, महिला का शव कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा - मेरठ में महिला का शव का कब्र से निकाला

मेरठ में रविवार को प्रशासन की मौजूदगी में महिला का शव कब्र खोदकर निकाला गया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि मौत (Dead body will be exposed in Meerut) कैसे हुई थी.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Dec 4, 2022, 10:51 PM IST

मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पिता की शिकायत पर कब्र से महिला का शव रविवार को निकाला गया. नसरीन की बीते दिनों मौत हुई थी. पिता का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खोदकर लाश को निकाला गया. पुलिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी कहती थी कि उनका दामाद 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था. दामाद का किसी अन्य लड़की से अफेयर था. 26 नवंबर में उनके पास एक कॉल आया था, जिसमें बताया गया कि आपकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है. उसकी सांस नहीं चल रही. जब तक वो लोग बेटी के घर पहुंचते, बेटी मर चुकी थी. उसकी लाश ही उन्हें मिली थी. इससे परेशान पिता न्याय के लिए SSP मेरठ के पास पहुंचे थे. रविवार को विवाहिता की लाश कब्र (Meerut Woman dead body removed from grave) से निकाली गई. पोस्टमॉर्टम के बाद उसकी मौत की असल वजह सामने आएगी.

जानकारी देते एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह
मृतका नसरीन के पिता शफीकुद्दीन रोते हुए पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि 11 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी नसरीन का निकाह किया था. शादी में करीब 35 लाख रुपये खर्च किए थे. सोचा था कि बेटी सुखी रहेगी. लेकिन कुछ ही दिनों में बेटी के फोन आने लगे कि यहां सब परेशान कर रहे हैं. बेटी के दो बच्चे भी हैं. लेकिन, ससुराल में उसको परेशान किया जाता था. इसके बाद बीती 26 नवंबर को दामाद ने फोन पर बताया कि नसरीन बीमार है, सांस नहीं आ रही. जब वो लड़की के ससुराल पहुंचे तो देखा नसरीन की मौत हो चुकी थी. पिता का आरोप है कि बेटी की हत्या (Woman dead body removed from grave) की गई है. एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि ये मामला लिसाड़ीगेट क्षेत्र का है. 26 नवंबर को एक महिला की मृत्यु हुई थी. जिसके बाद ससुराल के लोगों ने शव को दफन किया था. महिला के परिजनों का आरोप है कि बेटी की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने बिना सूचना दिए शव को दफन कर दिया गया है. इस सूचना के आधार पर सक्षम मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त कर शव को कब्र से निकाला गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामले का खुलासा होगा.


पढ़ें-मेरठ में कक्षा दो की छात्रा का अपहरण कर रेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details