मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पिता की शिकायत पर कब्र से महिला का शव रविवार को निकाला गया. नसरीन की बीते दिनों मौत हुई थी. पिता का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खोदकर लाश को निकाला गया. पुलिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मेरठ में लाश करेगी पर्दाफाश, महिला का शव कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मेरठ में रविवार को प्रशासन की मौजूदगी में महिला का शव कब्र खोदकर निकाला गया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि मौत (Dead body will be exposed in Meerut) कैसे हुई थी.
मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी कहती थी कि उनका दामाद 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था. दामाद का किसी अन्य लड़की से अफेयर था. 26 नवंबर में उनके पास एक कॉल आया था, जिसमें बताया गया कि आपकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है. उसकी सांस नहीं चल रही. जब तक वो लोग बेटी के घर पहुंचते, बेटी मर चुकी थी. उसकी लाश ही उन्हें मिली थी. इससे परेशान पिता न्याय के लिए SSP मेरठ के पास पहुंचे थे. रविवार को विवाहिता की लाश कब्र (Meerut Woman dead body removed from grave) से निकाली गई. पोस्टमॉर्टम के बाद उसकी मौत की असल वजह सामने आएगी.