उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - meerut police

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रेलवे ट्रैक पर बीते बुधवार को युवक का शव मिला था. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.

परिजनों ने की एसपी क्राइम से मुलाकात.

By

Published : Oct 31, 2019, 9:23 PM IST

मेरठः बीते बुधवार को कंकरखेड़ा क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. परिजनों का आरोप है कि किसी बात को लेकर इलाके के कुछ दबंगों के साथ मृतक का झगड़ा हुआ था. उनका कहना है कि दबंगों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच का आश्वासन दिया है.

परिजनों ने की एसपी क्राइम से मुलाकात.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

  • पूरा मामला जिले के कंकरखेड़ा क्षेत्र का है.
  • बीते बुधवार की शाम रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद हुआ था.
  • परिजनों ने पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है.
  • दो दिन पूर्व कुछ युवकों से मृतक की बहस हुई थी.
  • इस पर दबंगों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी.
  • परिजनों ने एक सीसीटीवी फुटेज होने की भी बात की है, जिसमें आरोपी मृतक की पिटाई कर रहे हैं.
  • परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details