मेरठ: जनपद के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के nh-58 पर रविवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी गाड़ी में एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली. जिसको देख मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत युवक की शिनाख्त राजस्थान के अलवर निवासी शिक्षक के रूप में हुई है.
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि सड़क किनारे गाड़ी में एक व्यक्ति मृत अवस्था में युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है. जिसके बाद पूरी टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गई है. कहा कि शव के चलते लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जिस कार में मृत अवस्था में व्यक्ति मिला है. उस कार का नंबर RJ02CA8637 है, क्योंकि कार का नंबर स्थानीय या फिर यूपी का नहीं है. पुलिस ने कार में मृत पाए गए व्यक्ति की शिनाख्त राकेश शर्मा के रूप में की है. राकेश शर्मा राजस्थान के अलवर का रहने वाला है. जोकि मेरठ के एमआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्यापक था.
थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है. ताकि यह पता चल सके कि मृतक के साथ उस गाड़ी में और कौन था, क्योंकि जिस शख्स की डेड बॉडी गाड़ी में मिली है. वह ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर मृत पाया गया है. जबकि ड्राइवर की सीट पर कोई भी नहीं है. फ फिलहाल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है. इस बारे में थाना प्रभारी कंकरखेड़ा ने बताया कि राकेश शर्मा की डेड बॉडी कार में मिली है. कार भी राकेश शर्मा के ही नाम पर है. लेकिन उनकी यह मौत कैसे हुई है. यह अभी जांच का विषय है .
इंस्पेक्टर ने बताया कि मेरठ के जानी थाना में राकेश शर्मा की गुमशुदगी दर्ज है. राकेश कल से अपने घर से लापता था. थाना कंकरखेड़ा के प्रभारी शिव सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. साथ ही कार में शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढे़ं:Death Of Youth: सदिग्धं परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला लापता युवक का शव, जांच जारी