उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः रात में घर पर सोई महिला, सुबह गन्ने के खेत में मिला शव - महरौली गांव

यूपी के मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के महरौली गांव में गन्ने के खेत में सुबह ही महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. खून से लथपथ और अर्धनग्न अवस्था में शव देख ग्रामीणों ने शोर मचा दिया. महिला गांव की ही बताई जा रही है. किसने हत्या की और क्यों की, इस बारे में अभी संशय बना हुआ है.

गन्ने के खेत में शव देखने पहुंचे पुलिसकर्मी.
गन्ने के खेत में शव देखने पहुंचे पुलिसकर्मी.

By

Published : Oct 20, 2020, 6:26 PM IST

मेरठःजिले के थाना परतापुर क्षेत्र के गांव में ईंख के खेत में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सोमवार सुबह महिला का शव देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. शव गांव की ही एक महिला का है, जिसका नाम नसरीन बताया जा रहा है. महिला रात में खाना खाने के बाद घर पर ही सोई थी. महिला का शव गन्ने के खेत में मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

महिला की किसने हत्या की और उसका शव कैसे खेत में पहुंचा, इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला है. मृतक महिला के पति शमशाद बढ़ई का काम करता है. बताया गया है कि महिला का पति कई दिनों से बाहर गया हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शमशाद अपनी पत्नी नसरीन और परिजनों के साथ रहता है. शमशाद कई दिन से गांव में नहीं था.

शव देख ग्रामीणों के उड़े होश

सुबह ग्रामीण जब पशुओं के लिए चारा लेने खेत में लेने गए, तो वहां पर एक महिला का शव देखकर उनके होश उड़ गए. इसकी खबर गांव में लगते ही ग्रामीणों का हुजूम खेत की ओर उमड़ पड़ा. इधर किसी ने थाना पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त शमशाद की पत्नी नसरीन के रूप में की. जिस घर में नसरीन रह रही थी उसी घर में रहने वाले दीनू ने बताया कि वह लोग 9:30 बजे रात में खाना खाकर लेट गए थे. नसरीन भी खाना खाकर सोने चली गई थी. रात में कब खेत में पहुंची और क्या हुआ यह उनकी जानकारी में नहीं है. सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला.


हत्या की आशंका
महिला के पास में उसके कपड़े पड़े थे. महिला के कपड़ों पर खून के निशान भी थे. मृतका के परिजनों ने हत्या की आंशका जाहिर की है. वहीं एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details