उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: फंदे से झूलता मिला महिला का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका - मेरठ में फांसी पर लटका महिला का शव

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या का शक जताया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
मृतक महिला के पास के मिला सुसाइड नोट

By

Published : May 2, 2020, 9:18 PM IST

मेरठ:अपने पति को छोड़कर पुलिस में तैनात प्रेमी के साथ रह रही एक महिला का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने प्रेमी से धोखे की बात लिखी है. वहीं महिला के परिजनों ने उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड पर स्थित सरस्वती विहार कालोनी में मृतक महिला यूपी पुलिस में तैनात अपने प्रेमी के साथ रहती थी. महिला के भाई गोविंद सिंह ने बताया कि उसकी बहन की शादी कमालपुर गांव में हुई थी, उसका पति सिपाही था और शामली में उसकी तैनाती थी. उसकी बहन शादी के बाद शामली में ही अपने पति के साथ रहती थी, वहीं पर तैनात सिपाही आशीष ने उसकी बहन के साथ धोखे से संबंध बना लिए और अप्रैल 2019 में उसे वहां से बहका फुसलाकर अपने साथ ले आया.
मृतक महिला के पास के मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने दी परिजनों को जानकारी
भाई गोविंद सिंह ने बताया कि शनिवार को उनके पास पुलिस का फोन आया कि उनकी बहन ने सुसाइड कर लिया है. जिसके बाद परिवार के लोग यहां पहुंचे. कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आशीष को धोखेबाज बताया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने आशीष के घर पर दबिश दी लेकिन वह घर पर नहीं मिला. इस संबंध में मेरठ पुलिस शामली पुलिस से संपर्क कर रही है.

'आशीष बना रहा था पैसों का दबाव'
मृतिका के भाई गोविंद ने बताया कि आशीष उसकी बहन को अपने साथ लाकर परेशान करना शुरू कर दिया. उस पर पैसों का दबाव बनाने लगा. उसके खिलाफ मृतक के पिता ने थाना टीपीनगर में केस भी दर्ज कराया था. इस कारण मानसिक तनाव में आकर पिता ने कुछ दिनों बाद सुसाइड कर लिया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details