उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पांच दिन से लापता वेल्डिंग मैकेनिक का शव झाड़ियों में मिला - breaking news meerut

मेरठ में एक वेल्डिंग मैकेनिक का शव पांच दिनों बाद नहर के किनारे झाड़ियों में मिला है. परिजनों ने हत्या कर शव झाड़ी में फेंकने की आशंका जताई है.

etv bharat
मेरठ से लापता वेल्डिंग मैकेनिक का शव झाड़ियों मे मिला

By

Published : Jun 30, 2022, 5:22 PM IST

मेरठःजनपद केपरीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में एक वेल्डिंग मैकेनिक पांच दिन से लापता था. जिसका शव गुरुवार को नहर के किनारे झाड़ी में मिला है. सूचना पर परिजनों के साथ मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मेरठ से लापता वेल्डिंग मैकेनिक का शव झाड़ियों मे मिला


किठौर के गांव ललियाना निवासी जमशेद ने बताया कि उसका भाई परीक्षितगढ़ में जैद वेल्डिंग मैकेनिक की दुकान पर काम करता था. बीते 25 जून को उसका भाई साजिद व भतीजा जैद दुकान पर गए थे. सुबह 10 बजे उसका भाई साजिद जैद से परीक्षितगढ़ अड्डे पर किसी काम से जाने की बात कहकर गया था. लेकिन वह वापस नहीं लौटा, जिसकी गुमशुदगी परीक्षितगढ़ थाने में दर्ज कराई गई थी.

यह भी पढ़ें- यूपी में ओला-ऊबर की तर्ज पर चलेंगी एम्बुलेंस, सेवाओं में होगा बड़ा बदलाव

वहीं, बृहस्पतिवार की सुबह साजिद के मकान के बाहर एक पर्चा मिला. जिसमें साजिद के शव को अहमदपुरी नहर किनारे झाड़ियों में होने की बात लिखी गई थी. मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को देते हुए मौके पर पहुंचे. जहां साजिद का शव मिल गया. शव मिलने की सूचना पर तत्काल एसपी देहात केशव कुमार व सीओ सदर देहात पूनम सिरोही भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों से पूछताछ करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों ने साजिद के हत्या की आशंका जताई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details