मेरठ:इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में मंगलवार को बिटौरे की राख में युवक का जला हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, मंगलवार की सुबह भगवानपुर गांव का एक किसान अपने खेत पर जा रहा था. इस दौरान किसान को एक जले हुए बिटौरे में नर कंकाल दिखाई दिया. जिसे देखकर लोगों में सनसनी मच गई. वहीं, कंकाल मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बन गया. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जानकारी पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.