मेरठ: यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लगाम नहीं लग रही है. लगातार प्रदेश के अलग-अगल हिस्सों से दुष्कर्म, हत्या जैसी खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, जिले के किठौर थाना क्षेत्र में, जहां से एक लापता महिला का शव बरामद हुआ है.
मेरठ: महिला की गला घोंटकर हत्या, शव खेत में फेंका - dead body found
यूपी के मेरठ में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के थाना किठौर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की गला घोटकर हत्या कर दी गई.
महिला की गला घोंटकर हत्या.
खेत में काम करने गई थी महिला
पूरा मामला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र का है, जहां अपने खेतों में काम करने गई एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद महिला के शव को उसी के खेत में फेंक दिया गया. वहीं हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.