उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी नौकर के साथ मिलकर बेटी ने की पिता की हत्या, दो दिन घर में छुपाए रखी लाश

मेरठ में एक शख्स की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस जांच में पता चला की शख्स की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
बहसूमा थाना क्षेत्र

By

Published : Nov 6, 2022, 3:24 PM IST

मेरठः जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बहसूमा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शुक्रवार को पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को 2 दिन तक घर में छुपाए रखा. फिर सबूत मिटाने के लिए लाश को ट्यूबेल में गढ्ढा खोदकर दफना दिया. फिलहाल मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा

थाना पुलिस के मुताबिक, बहसूमा थाना क्षेत्र के राहवती गांव में मृतक की सौतेली बेटी सिमरन घर के नौकर आशीष को अपना दिल दे बैठी. इसके बाद आशीष और सिमरन की प्रेम कहानी जैसे ही पिता को पता चली, तो पिता आग बबूला हो गया. पिता ने अपनी सौतेली बेटी सिमरन की पिटाई कर दी. यही पिटाई सिमरन को नागवार गुजरी और उसने पिता की हत्या की साजिश रच डाली. इसके बाद प्लानिंग के तहत आशीष और सिमरन ने रात में पिता की गला घोट कर हत्या कर दी और शव को भूसे के ढेर में छुपा दिया. दो दिन बाद लाश से बदबू अपनी शुरू हुई, तब रात में ट्रैक्टर पर लादकर लाश को ट्यूबवेल में ले जाकर गाड़ दिया, लेकिन गांव वालों को इस पूरे घटना की भनक लग गई.

30 अक्टूबर से शख्स गायब था, जिसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की तो दोनों से मृतक की बेटी और उसके प्रेमी से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान बेटी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद बेटी और उसके प्रेमी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले में सबूत जुटाने में लगी हुई है, ताकि आरोपियों को सख्त सजा मिल सके.

पढ़ेंः फर्जी मुकदमें के डर से 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details