मेरठः जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बहसूमा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शुक्रवार को पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को 2 दिन तक घर में छुपाए रखा. फिर सबूत मिटाने के लिए लाश को ट्यूबेल में गढ्ढा खोदकर दफना दिया. फिलहाल मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना पुलिस के मुताबिक, बहसूमा थाना क्षेत्र के राहवती गांव में मृतक की सौतेली बेटी सिमरन घर के नौकर आशीष को अपना दिल दे बैठी. इसके बाद आशीष और सिमरन की प्रेम कहानी जैसे ही पिता को पता चली, तो पिता आग बबूला हो गया. पिता ने अपनी सौतेली बेटी सिमरन की पिटाई कर दी. यही पिटाई सिमरन को नागवार गुजरी और उसने पिता की हत्या की साजिश रच डाली. इसके बाद प्लानिंग के तहत आशीष और सिमरन ने रात में पिता की गला घोट कर हत्या कर दी और शव को भूसे के ढेर में छुपा दिया. दो दिन बाद लाश से बदबू अपनी शुरू हुई, तब रात में ट्रैक्टर पर लादकर लाश को ट्यूबवेल में ले जाकर गाड़ दिया, लेकिन गांव वालों को इस पूरे घटना की भनक लग गई.