उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए 16 जुलाई से चलेगा दस्तक अभियान - 16 जुलाई से चलेगा दस्तक अभियान

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए बैठक की गई. इसमें 16 जुलाई से दस्तक अभियान चलाकर लोगों को रोगों के प्रति जागरूक किया जाएगा.

जिले में 16 जुलाई से चलेगा दस्तक अभियान
जिले में 16 जुलाई से चलेगा दस्तक अभियान

By

Published : Jul 10, 2020, 3:07 AM IST

मेरठ:संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. मेरठ जिले में इस समय डोर टू डोर अभियान चलाकर संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों का पता लगाने का अभियान चलाया जा रहा है, वहीं 16 जुलाई से जिले में संचारी रोगों के प्रति लोगों को दस्तक अभियान चलाकर जागरूक किया जाएगा.

जिले में चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के लिए गुरूवार को विकास भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया,​ जिसकी अध्यक्षता नोडल अधिकारी पी गुरूप्रसाद ने की. नोडल अधिकारी ने कहा कि अभियान का असर जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए. उन्होंने कहा कि आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये, मॉस्क का इस्तेमाल जरूर करायें. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनपद की सभी नगर निकाय, ग्रामों आदि स्थानों पर एंटी लार्वा छिड़काव कराया जाए. जिले में आगामी 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें घर-घर जाकर टीम आमजन को जागरूक करेगी. डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि 10 जुलाई से 12 जुलाई तक तीन दिन विशेष अभियान दिवस मनाया जाएगा.

माइक्रोप्लान के अनुसार करें कार्य

बैठक में डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि माइक्रोप्लान के अनुसार सभी संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एक टीमवर्क के रूप में कार्य करें, जहां भी साफ-सफाई व फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव आदि के कार्य कराये जाएं. उसकी फोटो जिला प्रशासन को व्हाट्सएप पर आवश्यक रूप से भेजी जाए. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई धरातल पर दिखनी चाहिए. अभियान की माॅनीटरिंग के लिए नगर निगम, नगर निकायों व ग्राम पंचायत और न्याय पंचायत स्तर पर अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर नियुक्त किया गया है. विशेष संचारी रोग अभियान दिवस के साथ-साथ विशेष साफ-सफाई अभियान भी चलाया जाएगा.

सीएमओ ने बताए बचाव के उपाय

बैठक में सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि संक्रामक रोगों से बचाव के विभिन्न उपायों में अपने आस-पास नालियों में जलभराव न होने दें. खाने से पहले अपने हाथ धोये, खुले में शौच न करें, जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करें,गड्डों में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी को पूरी तरह ढक कर रखें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छररोधी उपाय अपनाएं, घर व कार्यस्थल के आसपास पानी जमा न होने दें, पूरी बांह वाली कमीज व पैन्ट पहने, दरवाजे व खिड़कियों पर जाली आदि लगाकर उपाय करें. इन सबके बारे में जनता को जानकारी देकर जागरूक करें.

संचारी रोग के लिए चलेगा अभियान
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि 16 जुलाई से दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आशा, आंगनबाड़ी व अन्य स्टाफ घर-घर जाकर आमजन को संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूक करेंगे. इसके लिए सभी टीम मेंबर्स को प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने बताया कि संचारी रोगों में मलेरिया, खसरा, हैपेटाईटिस, एड्स, एचआईवी, कोरोना आदि शामिल हैं. संचारी रोग के बारे में अधिक जानकारी के लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1800-180-5145 भी जारी किया है. बैठक में सीडीओ ईशा दुहन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details