मेरठ: जिले के हस्तिनापुर में मौजूद दानवीर कर्ण का मंदिर आज उपेक्षाओं का शिकार हो गया है. ये देश में दानवीर कर्ण का इकलौता मंदिर है. इस स्थान पर कभी दानवीर कर्ण सोना-चांदी और आभूषण आदि दान किया करते थे. यहां तक कि उन्होंने अपने कवच और कुण्डल यहीं पर दान किए थे. लेकिन, आज इस स्थान पर दानपात्र रखा हुआ है. कर्ण के इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आज दान की आवश्यकता है.
महत्वपूर्ण बातें-
- दानवीर कर्ण के मंदिर में हैं कई प्राचीन कलाकृतियां.
- सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहा हस्तिनापुर का ऐतिहासिक स्थल.
- महाभारत में हैं कर्ण के इस मंदिर का उल्लेख.
मेरठ जिला मुख्यालय से चालीस किलोमीटर दूर मौजूद हस्तिनापुर अपने आप में अनेकों रहस्य समेटे हुए है. महाभारत काल के महान योद्धा दानवीर कर्ण को भी इन्हीं में से एक माना जाता है. हस्तिनापुर में दानवीर कर्ण का मंदिर बना हुआ है. कहा जाता है कि, महाभारत काल में इस स्थान पर बैठकर दानवीर कर्ण सोना-चांदी और आभूषण आदि दान किया करते थे. यहां से बहने वाली गंगा नदी में स्नान करने के बाद कर्ण से जो कुछ भी मांगा जाता था, वे उसे दान कर देते थे. यहां तक की कर्ण ने भगवान इंद्र को अपने कवच और कुंडल भी यहीं पर दान किए थे. लेकिन आज यह स्थान उपेक्षा का दंश झेल रहा है. दानवीर कर्ण के इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए दान की आवश्यकता है. जिसके लिए मंदिर के बाहर एक दानपात्र रखा हुआ है, लेकिन इसमें दान देने वाला कोई नहीं है.