मेरठ:बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों का भी बड़ी संख्या में नुकसान हुआ है. इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि इतना नुकसान नहीं होता यदि बारिश के साथ चल रही तेज हवा और ओलावृष्टि न होती. तेज हवा और ओलावृष्टि ही फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को भी बारिश हुई. इस दौरान कई स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि भी हुई. बारिश के दौरान चल रही तेज हवाओं ने फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. इस समय गेहूं की फसल तेज हवा के कारण गिरकर खराब हो रही है. बारिश की वजह से जिन खेतों में अभी आलू खुदाई नहीं हुई है. वहां नुकसान पहुंच रहा है. सरसों की फसल को भी यह मौसम नुकसान पहुंचा रहा है.