मेरठ:थाना इंचौली क्षेत्र के साधारण पुर गांव में दलित युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न करने से नाराज विभिन्न समुदाय और संगठन के लोगों ने सोमवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान डीएम कार्यालय का घेराव कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दिलाने के साथ आरोपियों पर NSA लगाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन:डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अजय सागर ग्राम प्रधान तोहफापुर ने बताया कि इंदू शेखर की गत 25 अक्टूबर को साधारण पुर में दबंग ने मजदूरी के 2.5 लाख रुपये की मांग करने पर गोली मार कर पैरों में कील ठोककर हत्या कर दी थी. इस मामले में परिजनों की ओर से तीन नामजद समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ योगी सरकार गरीबों का सपना साकार करने का वादा कर रही है. वहीं दूसरी ओर दलित को अपनी मजदूरी मांगना क्या अपराध है? योगी सरकार ऐसे लोगों पर क्यों नहीं बुलडोजर चला रही है? जबकि आरोपियों ने पुलिस को हत्या करने के बाद सूचना दी.