उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित युवक की हत्या मामले में कार्रवाई न होने पर सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे, 1 करोड़ मुआवजा और आरोपियों पर NSA लगाने की मांग - Murder of Dalit in Sadharanpur village

मेरठ में मजदूरी का पैसा मांगने पर दलित की हत्या (Dalit murder in Meerut ) कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने को लेकर विभिन्न समुदायों ने न्याय की मांग करते हुए डीएम कार्यालय (protest at DM office Meerut) पर प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 6:08 PM IST

ग्राम प्रधान अजय सागर और छात्र नेता ने दी जानकारी

मेरठ:थाना इंचौली क्षेत्र के साधारण पुर गांव में दलित युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न करने से नाराज विभिन्न समुदाय और संगठन के लोगों ने सोमवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान डीएम कार्यालय का घेराव कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दिलाने के साथ आरोपियों पर NSA लगाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन:डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अजय सागर ग्राम प्रधान तोहफापुर ने बताया कि इंदू शेखर की गत 25 अक्टूबर को साधारण पुर में दबंग ने मजदूरी के 2.5 लाख रुपये की मांग करने पर गोली मार कर पैरों में कील ठोककर हत्या कर दी थी. इस मामले में परिजनों की ओर से तीन नामजद समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ योगी सरकार गरीबों का सपना साकार करने का वादा कर रही है. वहीं दूसरी ओर दलित को अपनी मजदूरी मांगना क्या अपराध है? योगी सरकार ऐसे लोगों पर क्यों नहीं बुलडोजर चला रही है? जबकि आरोपियों ने पुलिस को हत्या करने के बाद सूचना दी.

इसे भी पढ़े-दिनदहाड़े युवक की हत्या मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, 3 आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को नौकरी और मुआवजा देने का ऐलान

अजय सागर ने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की जाए. वहीं, प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रधान अजय शेखर ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन करने वालों को ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.

पीड़ित परिवार ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, एसपी देहात कमलेश बहादुर भी मौके पर मौजूद रहे. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार का पूरा सहयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-शर्ट से गला घोटकर दलित युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details