मेरठ:जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें D84 गैंग का सरगना और कुख्यात अपराधी साजन उर्फ कल्लू पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल कल्लू को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि, मुठभेड़ में एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया. अपराधी कल्लू उर्फ साजन पर गंभीर अपराधों में 20 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है. इसके साथ सपा नेता के घर में डकैत करने के मामले में भी मुख्य आरोपी था.
मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण के मुताबिक 50 हजार के इनामी बदमाश कल्लू और उसके साथियों के आने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसपर एसपी सिटी पीयूष सिंह की टीम ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में बदमाश की की घेराबंदी कर ली. घेराबंदी होते देख बदमाश कल्लू ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिस पर जवाबी फायरिंग में कल्लू उर्फ साजन पुलिस की गोली से घायल हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने टीम ने घायल बदमाश को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान कल्लू की मौत हो गई. पुलिस ने बदमाश के पास एक चोरी की पिस्टल, बाइक, कारतूस और कुछ नगदी बरामद की है. वहीं, मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लग गई. लेकिन, बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी होने के कारण उसकी जान बच गई.