मेरठ : एक ओर साइबर और डिजिटल सेक्टर में बदलाव हो रहे हैं, तो दूसरी ओर साइबर ठग डिजिटल तरीके से ही लोगों की अकाउंट में सेंध लगा रहे हैं. साइबर ठग उन सभी सेक्टर्स में एक्टिव हैं, जहां लोग डिजिटल तरीके से ट्रांजैक्शन करते हैं. इन दिनों मेरठ समेत पूरे प्रदेश में लोगों के पास बिजली विभाग के नकली मैसेज आ रहे हैं. इस मैसेज में या तो अकाउंट या किसी ऐप को डाउनलोड करने वाला लिंक होता है. साथ ही धमकी भी होती है कि अगर कंज्यूमर ने लिंक से KYC अपडेट नहीं किया तो कनेक्शन कट जाएगा या जुर्माना देना पड़ेगा. अगर उपभोक्ता ने लिंक को क्लिक किया तो बैंक अकाउंट खाली हो जाता है.
ग़ौरतलब है कि बीते दिनों तो ऐसा ही एक मामला मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में भी सामने आया था. साइबर ठगों ने नई बस्ती निवासी विशाल के बैंक अकाउंट से 7 हजार रुपये की रकम उड़ा ली थी. उन्होंने एसपी क्राइम दफ्तर में लिखित में शिकायत करके मदद की गुहार लगाई थी. कई बार ठग लोगों को धमकाने के लिए कॉल भी करते हैं. अगर लोगों को ऐप डाउनलोड करने में दिक्कत होती है तो साइबर ठग फोन कर प्रोसेस बताते हैं. इस तरह वह मोबाइल फोन को हैक कर लेते हैं. एसपी क्राइम अनित कुमार बताते हैं कि साइबर ठगी से बचने का सीधा और सरल तरीका है कि सावधानी बरतें. अपना पर्सनल डेटा किसी से भी शेयर न करें. किसी को ओटीपी, बैंक अकाउंट, एटीएम पिन या अन्य जानकारी नहीं दें. मेरठ क्षेत्र में ठगी के शिकार अधिकतर उपभोक्ताओं ने ठगों के झांसे में आकर ओटीपी और पर्सनल डेटा शेयर किया था.