मेरठःजिले में साइबर अपराध की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. अपराधी ठगी के नए नए पैंतरे अजमा रहे हैं. जिले की एक शिक्षिका भी ऑनलाइन का शिकार हुईं हैं. शिक्षिका के खाते से रुपया ठगों ने साफ कर दिया. शिक्षिका ऑनलाइन खरीदारी के दौरान ठगी का शिकार हुईं. ऑनलाइन खरीदारी के दौरान ऑफर पर शिक्षिका ने हजारों रुपये गवां दिए. पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत की है.
छीपी टैंक निवासी विनीता चौबे एक स्कूल में शिक्षिका हैं. शिक्षिका को एक नामी रेस्टोरेंट्स की थाली का मैसेज सोशल मीडिया पर मिला. मैसेज में ऑफर था कि, 200 रुपये में एक थाली के साथ दो थाली भोजन मुफ्त मिलेगा. महिला ने उस लिंक पर क्लिक कर दिया. थोड़ी देर बाद शिक्षिका को फोन आया और ऑफर के बारे में बताया. महिला ठगों की बातों में आ गईं. साथ ही ठगों के बताए गए लिंक पर क्लिक कर दिया. पहले तो उनके खाते से दस रुपये कटे, लेकिन बाद में दो बार में 53 हजार रुपये निकाल लिए गए.