गुमलाः बनारी फिकेट में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या. जवान का नाम सोमपाल सिंह है, यह यूपी मेरठ के रहने वाला था. 158बी कंपनी में उसकी तैनाती थी.
गुमला में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या - crpf personnel committed suicide in gumla
झारखंड के गुमला में बनारी फिकेट में ड्यूटी पर तैनात 49 वर्षीय 158 B कंपनी के जवान सोमपाल सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्मा हत्या कर ली. सोमपाल सिंह उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला था.
मृतक (फाइल फोटो)
यह भी पढ़ेंः-ईशानी को 22 करोड़ के इंजेक्शन की दरकार, पीएम से मदद की गुहार
बनारी फिकेट में ड्यूटी पर तैनात 49 वर्षीय 158 B कंपनी के जवान सोमपाल सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्मा हत्या कर ली. दस दिन पहले ही वो छुट्टियां बिताकक घर से लौटा था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला लेकर पुलिस पहुंची है.