उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आग से 20 बीघा फसल जलकर राख - meerut 20 bigha crop ash

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में खेत में आग लगने के कारण 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई. सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

फसल जलकर राख
फसल जलकर राख

By

Published : Apr 11, 2021, 8:27 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 10:42 AM IST

मेरठ:जिले के सिवालखास में गेहू के खेत में आग लगने के कारण 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई. लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. खेत में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें:एक दिन में 16 जगहों पर लगी आग, दिन भर दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां

जानें पूरा मामला

खेत में आग लगने का पूरा मामला जानी थाना क्षेत्र के कस्बा सिवालखास का है. कस्बे में गेहूं के खेत में लगी आग से चार किसानों की फसल जलकर राख हो गई. आग से देवेंद्र शर्मा पुत्र जसवंत सिंह की 5 बीघा, ठाकुर सुंदर सिंह पुत्र करण सिंह की 4 बीघा, सुरेंद्र सिंह पुत्र नरपत सिंह की 8 बीघा, इंद्रपाल पुत्र महेंद्र सिंह की 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. किसानों ने बताया कि फसल की एक-दो दिन में कटाई होने वाली थी. आग से सबकुछ राख हो गया. किसानों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

बागपत में हाईटेंशन लाइन टूटने से खेत में लगी आग

बागपत के जिवाना गुलियान और ककौर कलां गांव के जंगल में अलग-अलग कारणों से लगी में आग में दो किसानों की चार-चार बीघा गन्ने की फसल जल गई. किसानों ने थाने पर तहरीर देकर मुआवजे की मांग की है. जिवाना गुलियान गांव के जंगल में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से लगी आग में किसान राजेंद्र सिंह की गन्ने की चार बीघा फसल जल कर राख हो गई. आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की है. छपरौली क्षेत्र के गांव ककौर कलां गांव में खेत में आग लगने से चार बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. किसान रविंद्र ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details