मेरठ: जिले के थाना नौचंदी पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. वहीं इस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान गिरफ्तार बदमाश का दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा, जिसे पुलिस तलाश रही है.
पुलिस का कहना है कि थाना नौचंदी पुलिस बिजलीघर नौचन्दी ग्राउण्ड के पास दोपहर बाद करीब तीन बजे चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिये. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे तेजी से पुलिस से बचकर भागने लगे.
पुलिस ने दोनों का पीछा करते हुए वायरलेस के जरिए इस संबंध में अधिकारियों को सूचना दी. इस दौरान बदमाश पटेल मंडप की ओर भाग निकले. बदमाशो का पीछा करते हुए जब पुलिस पटेल मण्डप के पास पहुंची तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें बाइक सवार एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा.
पुलिस के मुताबिक मौके से गिरफ्तार बदमाश के पास से एक बाइक, एक तमंचा 315 बोर और चार जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं. एसएसआई वरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अय्याज उर्फ मामा है जो कि जनपद मेरठ के थाना लालकुर्ती का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अपराधी पर 12 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.