मेरठ: रविवार को पुलिस टीम ने एक इनामी बदमाश को मार गिराया. 50 हजार इनामी बदमाश बाइक लूट कर भाग रहा था. मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे. एसएसपी के मुताबिक जुबेर हत्या, लूट आदि की कई घटनाओं वांछित चल रहा था.
- पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक बाइक लूट कर भागे हैं.
- सूचना पर थाना दौराला प्रभारी रितेश कुमार और सीओ दौराला जितेंद्र अपनी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी में जुट गए.
- बदमाशों ने जब पुलिस को पीछा करते देखा तो वह बाइक को रास्ते में ही गिरा कर खेतों में जा घुसे.
- इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की.
- पुलिस की गोली से एक बदमाश गोली लगने से मौके पर ही गिर गया. जबकि उसका साथी खेतों से होकर फरार हो गया.
- गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- बदमाशों की गोली से सीओ दौराला और इंस्पेक्टर के अलावा एक सिपाही भी घायल होने की बात सामने आयी है.