मेरठः जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश सिराज घायल हो गया. सिराज और उसका गैंग लूट की वारदात को अंजाम देते हैं, जिसके चलते सिराज पर 25 हजार का इनाम पहले ही घोषित किया जा चुका है. आज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात सिराज को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश
थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कुख्यात इनामी बदमाश सिराज की घेराबंदी कर ली, जिसके बाद पुलिस को आता देख सिराज ने पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान पुलिस ने भी कई राउंड फायर किए. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से सिराज घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती करा दिया.