मेरठ: जिले में गंगा नदी से सटे फतेहपुर प्रेमपुर गांव में मंगलवार देर रात एक मगरमच्छ घुस गया. उसने एक किसान के घर में ठिकाना बना लिया. मगरमच्छ को देख किसान दहशत में आ गया. आनन-फानन में उसने वन विभाग की टीम को फोन किया. सूचना मिलते ही रात में ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने 4 घंटे के अभियान के बाद रेस्क्यू कर उसे गंगा नदी में छोड़ दिया.
बता दें कि हस्तिनापुर क्षेत्र के फतेहपुर प्रेमपुर गांव में देर रात एक मगरमच्छ घुस गया. किसान ने अचानक उस मगरमच्छ को देखा तो हड़कंप मच गया. रात में ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने मगरमच्छ को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन मगरमच्छ उनके काबू में नहीं आया. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मगरमच्छ वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घर से निकलकर गन्ने के खेत में घुस गया.