मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात थानों में से एक लिसाड़ी गेट में कई हथियार फैक्ट्री मिलने के बाद अब पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. आज मंगलवार सुबह से ही पुलिस अपराधियों का वेरिफिकेशन कर रही है. 300 से ज्यादा अपराधियों के वेरिफिकेशन के लिए डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की 24 टीमें लगाई गई हैं. दिन निकलने से पहले ही पुलिस अपराधियों के घर पहुंच गई.
मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है. यहां कुख्यात अपराधियों का बसेरा माना जाता है. इस थाना क्षेत्र में अपराधियों की काफी लंबी लिस्ट है. हाल ही में पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र में दो हथियार फैक्ट्री पकड़ी थीं. इसके बाद कई लोगों को जेल भेज दिया गया. लेकिन, अब पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. इलाके के सीओ अरविंद चौरसिया ने सुनियोजित तरीके से अपराधियों के वेरिफिकेशन की रणनीति तैयार कर डाली. आज सुबह दिन निकलने से पहले ही पुलिस अपराधियों के घर पर पहुंच गई. कुछ अपराधी अपने घर में ही मिल गए. इन्हें गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया.