उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में अपराधियों का सत्यापन अभियान, डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की 24 टीमें लगाई गईं

मेरठ में अपराधियों को लेकर पुलिस एक्शन में आ गई है. एसएसपी के निर्देश पर मेरठ में अपराधियों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की 24 टीमें लगाई गई हैं.

Etv Bharat
मेरठ में अपराधियों को लेकर पुलिस एक्शन मोड में

By

Published : Nov 8, 2022, 1:32 PM IST

मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात थानों में से एक लिसाड़ी गेट में कई हथियार फैक्ट्री मिलने के बाद अब पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. आज मंगलवार सुबह से ही पुलिस अपराधियों का वेरिफिकेशन कर रही है. 300 से ज्यादा अपराधियों के वेरिफिकेशन के लिए डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की 24 टीमें लगाई गई हैं. दिन निकलने से पहले ही पुलिस अपराधियों के घर पहुंच गई.


मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है. यहां कुख्यात अपराधियों का बसेरा माना जाता है. इस थाना क्षेत्र में अपराधियों की काफी लंबी लिस्ट है. हाल ही में पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र में दो हथियार फैक्ट्री पकड़ी थीं. इसके बाद कई लोगों को जेल भेज दिया गया. लेकिन, अब पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. इलाके के सीओ अरविंद चौरसिया ने सुनियोजित तरीके से अपराधियों के वेरिफिकेशन की रणनीति तैयार कर डाली. आज सुबह दिन निकलने से पहले ही पुलिस अपराधियों के घर पर पहुंच गई. कुछ अपराधी अपने घर में ही मिल गए. इन्हें गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-घायल युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

अपराधियों के घर पर पुलिस की दबिश से हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जो अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार हैं, उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की तैयारियां की जा रही हैं. पुलिस अपराधियों के घर पर लगातार दबिश दे रही है. सभी अपराधियों का स्टेटस खंगाला जा रहा है. ताकि, अपराधियों में कानून का खौफ पैदा हो और वारदातों पर लगाम लगाई जा सके.


यह भी पढ़े-खुद को मरा साबित करने के लिए की थी बिहार के युवक की हत्या, शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details