मेरठः राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने का लगातार दम भर रही है, लेकिन इसके बावजूद अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल शुक्रवार की रात जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हद तो तब हो गयी जब हत्यारे पहचान छिपाने के लिए उसके शव को भी आग के हवाले कर दिया. शनिवार यानि आज सुबह जैसे ही एक प्लॉट से युवक का शव मिला चारों ओर सनसनी फैल गयी.
मेरठ में बेखौफ अपराधी, युवक की हत्या के बाद शव को जलाया - मेरठ में मर्डर
मेरठ में शुक्रवार की देर रात कोतवाली थाना इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने पहचान छिपाने के लिए युवक के शव को जला दिया. आज सुबह जैसे ही एक प्लॉट से शव बरामद हुआ, चारों ओर सनसनी फैल गयी.
खाली प्लॉट में मिला अधजला शव
दरअसल, शनिवार की सुबह यानि आज चौराहे के पास एक खाली पड़े प्लॉट में स्थानीय व्यापारियों ने एक युवक की अधजली लाश पड़ी देखी. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की. पुलिस को घटनास्थल पर संघर्ष के निशान भी मिले हैं. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया के मुताबिक मृतक के लिसाड़ी गेट का निवासी होने की पुष्टि हुई है. जानकारी मिली है कि 16 साल का किशोर नशे का आदी था. उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच के दौरान उसके नशेड़ी साथियों ने ही देर रात उसकी हत्या की है. इसके बाद पहचान छिपाने के लिये उन्होंने शव को जला दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.