मेरठः जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. घर में घुसकर अपराधियों ने एक शख्स की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर वे फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
घटना मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र के चिंदौड़ी गांव की है. जहां 47 साल के मनोज कि उनके ही घर में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है. लोग दहशत में हैं. आनन-फानन में मनोज को अस्पताल ले जाने की कोशिश भी की गई, लेकिन एक से ज्यादा गोली लगने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक 3 लड़के घर में जमीन खरीदने की बात को लेकर दाखिल हुए. एकाएक मौका मिलते ही उन्होंने मनोज पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी अतुल क्रिमिनल बैकग्राउंड से है. करीब एक दशक पहले दोनों परिवारों के बीच रंजिश की भी चर्चा है. जिसे हत्या की वजह माना जा रहा है.