उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: गिरफ्त में आया इनामी बदमाश, बाप-बेटी हत्या मामले में था फरार

यूपी के मेरठ जिले में 25 हज़ार के इनामी अपराधी रोहित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से रोहित घायल हो गया. अपराधी रोहित बाप-बेटी की हत्या के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था.

मुठभेड़ में घायल अपराधी
मुठभेड़ में घायल अपराधी

By

Published : Jul 29, 2020, 6:21 PM IST

मेरठ :जिलेमें देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने 25000 के इनामी अपराधी रोहित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की गोली लगने से रोहित इस दौरान घायल भी हो गया. यह मुठभेड़ मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में हुई.

आपको बता दें कि मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र से अपराधी रोहित वांछित चल रहा था. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. देर रात एनकाउंटर के दौरान थाना मेडिकल पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि रोहित और उसके साथियों ने शादी से महज एक दिन पहले एक दुल्हन और उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद से उसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी. वहीं मुख्य आरोपी सागर को पहले ही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. आज रोहित को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.

दरअसल थाना टीपी नगर क्षेत्र के नई बस्ती कॉलोनी में एक तरफा प्यार के चक्कर में सागर और उसके साथियों ने लड़की और उसके पिता की हत्या कर दी थी. वारदात के अगले ही दिन मृतका की शादी होने वाली थी. इस मुद्दे को लेकर राजनीति तेज होने लगी. पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया था लेकिन हत्या में शामिल रोहित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.

पुलिस ने रोहित पर 25000 का इनाम भी घोषित किया था, जिसके बाद से ही इसकी तलाश तेज कर दी गई. काफी समय से तलाश में लगी पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details