मेरठ: बदमाशों ने सीएनजी पंप पर की लूट, नगदी लेकर फरार - meerut robbery breaking
2019-05-18 09:01:38
मेरठ सीएनजी पंप पर लूट, मैनेजर को मारी गोली
मेरठ : जिले में शुक्रवार की रात को बेखौफ बदमाशों ने गंगानगर में सीएनजी पंप में लूटपाट की. विरोध करने पर पंप के मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया. चार लाख कैश लूटकर बदमाश फरार हो गए. इस घटना से पहले बदमाशों ने मेडिकल स्टोर में भी लूटपाट की थी.
घायल मैनेजर को गंगानगर के दिव्य ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंगानगर में राधा गार्डन रोड पर गेल गैस कंपनी का सीएनजी पंप है. जहां अपाचे पर आए चार बदमाशों ने मैनेजर को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया और मारपीट कर चार लाख रुपये लूट लिये. मैनेजर शेर सिंह ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी जिससे वह घायल हो गया. लूटपाट के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए.