उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: D85 गैंग का सरगना पुलिस मुठभेड़ में घायल - police incounter in meerut

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में D85 गैंग का सरगना दिलशाद उर्फ चूहा गंभीर रुप से घायल हो गया. हालांकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस ने घायल दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है और फरार साथी की तलाश में जुट गई है.

डी 85 गैंग का सरगना दिलशाद

By

Published : Feb 9, 2019, 8:22 PM IST

मेरठ: थाना सरूरपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में डी 85 गैंग का सरगना दिलशाद उर्फ चूहा गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को गिरफ्तार कर लिया और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. बता दें कि दिलशाद पर करीब एक दर्जन से ज्यादा लूट और आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस मुठभेड़ में घायल डी 85 गैंग का सरगना दिलशाद.


प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी है. जनपद में शनिवार को थाना सरूरपुर क्षेत्र में बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान कई मामलों में वांछित चल रहा दिलशाद अपने एक साथी के साथ आ रहा था. जब पुलिस ने दोनों को रुकने के लिए कहा तो दिलशाद ने पुलिस पर गोली चला दी जिसके बाद जबाव में पुलिस द्वारा चलाई गयी गोली से दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गया.

एसपी देहात राजेश कुमार का कहना है कि दिलशाद देहात इलाके का कुख्यात बदमाश है. इसके ऊपर लूट और हत्या के प्रयास से करीब 31 मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश अस्पताल भिजवा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस मौके से भागने में सफल रहे दिलशाद के साथी की तलाश में जुटी गई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details