मेरठ:मामला जिले के थाना दौराला क्षेत्र के लावड़ रोड का है. जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ बदमाशों की पल्लवपुरम क्षेत्र में आवाजाही है. जिसके चलते पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी. जब पल्लवपुरम पुलिस ने बाइक सवार दो युवक को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग कर दी.
मेरठ: देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 25 हजार के इनामी दो अपराधी घायल - मेरठ में बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस का ऑल आउट ऑपरेशन जारी है. जिसके चलते मेरठ पुलिस लगातार बदमाशों का सफाया करने में जुटी हुई है. देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई. जिसमें 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
घायल बदमाश.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. दोनों बदमाशों पर 25ृ25 हजार का इनाम था. दोनों 2017 से फरार चल रहे थे.
जानें पूरी घटना-
- मेरठ में अपराधियों के खिलाफ एसएसपी अजय साहनी का अभियान जारी है.
- लावड़ रोड पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये.
- बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलाह और कारतूस बरामद हुए हैं.
- बदमाशों के नाम अजय और विजय हैं.
- दोनों पर 25-25 हजार का इनाम था.
- 2017 से शामली से वांटेड चल रहे थे.