मेरठ: जिले में देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को धरदबोचा. पुलिस के मुताबिक देर रात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. पुलिस द्वारा रोके जाने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया.
मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल - पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनमी गिरफ्तार
मेरठ जिले में फतेहुल्लापुर रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बदमाश किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश की पहचान शाहजहां कॉलोनी निवासी शहजाद के रूप में हुई है, जो मेरठ और उत्तराखंड में लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से बाइक और तमंचा भी बरामद हुआ है. सीओ कोतवाली ने बताया कि दोनों बदमाश किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.